धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के अंतर्गत धनबाद व बोकारो जिले के 23 संबद्ध कॉलेजों में यूजी सत्र (2025-28/29) में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार रात 12 बजे पूरी हो गयी. विश्वविद्यालय के एडमिशन सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 11,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका कॉलेजवार मूल्यांकन किया जायेगा. वहीं 21 जुलाई को चयनित छात्रों की सूची कॉलेजों को उपलब्ध करा दी जाएगी. कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया 22 जुलाई से शुरू होगी.एसएस कॉलेज चास के लिए मिले सबसे अधिक आवेदन
इस बार सबसे अधिक 1700 आवेदन एसएस कॉलेज, चास के लिए मिले हैं. इसके बाद बीबीएम कॉलेज बलियापुर, केएसजीएम कॉलेज निरसा और बाघमारा कॉलेज के लिए एक-एक हजार से अधिक आवेदन मिले हैं. इधर, कुछ कॉलेजों में बेहद कम आवेदन आए हैं. सबसे कम 25 आवेदन बोकारो थर्मल संध्याकालीन कॉलेज के लिए मिले हैं. पीएनएनएम कॉलेज गोमो के लिए करीब 100 आवेदन मिले हैं. वहीं शमसुल हक मेमोरियल इवनिंग कॉलेज, शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज टुंडी, तैयब मेमोरियल इवनिंग डिग्री कॉलेज और तेनुघाट काॅलेज के लिए भी 200 से कम आवेदन प्राप्त हुए हैं. अन्य 13 कॉलेजों में 200 से 700 के बीच आवेदन मिले हैं. विश्वविद्यालय ने आवेदनों की जांच के बाद मेरिटआधारित सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
राजगंज डिग्री कॉलेज को भी अच्छा रिस्पांस मिलाहाल में विवादों में रहे राजगंज डिग्री कॉलेज को भी छात्रों का अच्छा रिस्पांस मिला है. यहां करीब 700 आवेदन आए हैं. वहीं टुंडी में संबद्ध शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज को बगल में स्थित अंगीभूत कॉलेज, डिग्री कॉलेज टुंडी से अधिक आवेदन मिले है. जहां डिग्री कॉलेज टुंडी के लिए 116 आवेदन आये हैं. वहीं शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज टुंडी के लिए करीब 200 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है