23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: कांग्रेस और भाजपा-आजसू समर्थकों ने एक दूसरे पर लगाया मारपीट का आरोप, स्थिति तनावपूर्ण

Dhanbad News: लोयाबाद थाना क्षेत्र के बांसजोड़ा में दो विरोधी दल के लोगों के कार्यकर्ताओं के आपस में भिड़ने से माहौल गर्म हो गया है. इनमें से एक पक्ष सत्तापक्ष कांग्रेस समर्थक है जबकि दूसरा पक्ष भाजपा-आजसू समर्थक हैं.

मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जान मारने की नीयत से हमला करने, पिस्टल चमकाने सहित कई अन्य गंभीर आरोप लगाये हैं. मामला 12 अप्रैल का है. रविवार रात को शिकायत की गयी, जिस पर सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. दोनों पक्षों ने की शिकायत पर पुलिस ने कांग्रेस के जिला महासचिव सहित दोनों पक्ष के 50 नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

भाजपा-आजसू के 31 समर्थकों पर प्राथमिकी

बांसजोड़ा निवासी सरिता देवी ने भाजपा-आजसू के 31 नामजद सहित अन्य पर घर में घुस कर मारपीट करने, हथियार लहराने व लूटपाट करने व नाबालिग बच्चियों से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. आवेदन में मुकेश सिंह, जितेंद्र सिंह, संजीत सिंह, सागर सिंह, दीपक सिंह, सौरभ सिंह, बिनोद सिंह, राजेश सिंह, सिद्धार्थ गुप्ता, कृपाचार्य गुप्ता, अशोक गुप्ता, संतोष गुप्ता, रिशु लाल, रोशन लाल, शंकर तुरी, कृष्णा तूरी, चंद्रदीप तुरी, मोंटी तुरी, बिनोद पासवान, शंकर पासवान, गुड्डू पासवान, लखन पासवान, गौतम महतो उर्फ अजय, राजू रवानी, राकेश रवानी, चंडी रवानी, बबलू रवानी, विकास सिंह, बाबूलाल महतो, श्रवण मंडल उर्फ पप्पू मंडल, शंकर प्रामाणिक पर लगाया है.

भाजपा समर्थक की पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी

भाजपा समर्थक मुकेश सिंह की पत्नी विभा सिंह ने कहा है कि कांग्रेस जिला महासचिव राजकुमार महतो, असलम मंसूरी, नीरज महतो, कलाम मंसूरी ने साजिश रच कर अपने गुर्गों द्वारा पिस्टल, भुजाली, लाठी के बल पर हत्या करने की नीयत से पति मुकेश सिंह को रोकने और करण विश्वकर्मा, मोहन बाउरी, सोनू महतो,सुनील भुइंया, मनोज मंडल, विष्णु प्रामाणिक, रवि मालाकार, विशाल महतो, गणेश महतो, विष्णु महतो उर्फ मिथुन, गौतम रजक, मुकेश साव, राहुल पांडेय, विजय महतो, बबलू कुमार राजभर एवं अन्य अज्ञात पर पिस्टल की बट से हमला करने, बच्चा के साथ दुर्व्यवहार करने का केस दर्ज कराया है. मामले में लोयाबाद थाना प्रभारी पिकु प्रसाद ने कहा कि मामला दर्ज किया गया है. अनुसंधान जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel