ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर कांग्रेस आंदोलन की तैयारी में जुट गयी है. इसकी तैयारी को लेकर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के तत्वावधान सोमवार को सर्किट हाउस में बैठक हुई. इसमें 25 जुलाई को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ व दो अगस्त को रांची स्थित राजभवन के समक्ष होने वाले धरना प्रदर्शन की तैयारियों पर चर्चा की गयी. अध्यक्षता धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी (ओबीसी विभाग) के जिलाध्यक्ष आशिफ रजा व संचालन प्रदेश डेलीगेट मनोज यादव ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष जहीर अंसारी ने किया. पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने कहा कि ‘जिसकी जितनी आबादी, उसकी उतनी भागीदारी’, इस मूलमंत्र को लेकर कांग्रेस पार्टी ओबीसी समाज के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रही है. प्रदेश महासचिव मदन महतो ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड में ओबीसी आरक्षण लागू करने में हठधर्मिता दिखा रही है. प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि यदि आरक्षण लागू नहीं किया गया, तो कांग्रेस पार्टी जल्द ही राज्य भर में ऐतिहासिक विरोध प्रदर्शन करेगी. जिलाध्यक्ष (ओबीसी) आशिफ रजा ने भी संबोधित किया. मौके पर मनोज यादव, रामगोपाल भुवांनिया, रवि रंजन सिंह, राजेश्वर सिंह यादव, सफीउद्दीन अंसारी, बलराम महतो, राहुल महतो, जयप्रकाश चौहान, मणिलाल महतो, संजय चौहान, योगेंद्र यादव, बबीता शर्मा, अवधेश यादव, मुन्ना यादव, राजू नोनिया, कुलदीप रजवार व शमीम अंसारी आदि उपस्थित थे.
बैठक में नहीं दिखे कांग्रेस जिलाध्यक्ष :
सर्किट हाउस में संगठन के ओबीसी विभाग की बैठक थी. परंतु इसमें कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह नहीं दिखे. जो चर्चा का विषय बना रहा. चर्चा है कि ओबीसी विभाग की ओर से बैठक की उन्हें सूचना तक नहीं दी गयी थी और ना ही बैठक में बुलाया गया था. ऐसे में पार्टी के अंदर कई तरह की चर्चाएं हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है