भवन निर्माण विभाग द्वारा शनिवार को आयोजित अति अल्पकालीन निविदा प्रक्रिया उस समय विवादों में घिर गयी जब संवेदकों ने सदर थाना प्रभारी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए टेंडर प्रक्रिया का बहिष्कार कर दिया. बाद में कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार ने संवेदकों की मांग पर निविदा प्रक्रिया को स्थगित करने की घोषणा की.
मिली जानकारी के अनुसार, टेंडर आमंत्रण सूचना संख्या 02/25-26 के तहत जिले के विभिन्न गोदामों से संबंधित 14 ग्रुप की निविदाएं आमंत्रित की गई थीं. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को धनबाद सदर थाना परिसर स्थित कार्यालय में परिमाण विपत्र की बिक्री की जा रही थी. दोपहर एक बजे तक बिक्री का समय निर्धारित था, लेकिन जैसे-जैसे समय निकट आया, परिसर में संवेदकों की भीड़ बढ़ने लगी. संवेदकों का आरोप है कि इसी दौरान थाना परिसर में अफरातफरी की स्थिति को नियंत्रित करने के क्रम में थाना प्रभारी आरएन ठाकुर ने एक संवेदक के साथ कथित रूप से धक्का-मुक्की की और उसे गर्दन पकड़कर नीचे गिरा दिया. इस अप्रत्याशित घटना से आक्रोशित होकर संवेदकों ने एकजुट होकर टेंडर का बहिष्कार कर दिया और कार्यपालक अभियंता को निविदा प्रक्रिया रद्द करने की मांग की.क्या कहते हैं थाना प्रभारी, कार्यपालक अभियंता
थाना प्रभारी आरएन ठाकुर ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि परिसर में भीड़ अधिक हो गई थी. उन्होंने केवल संवेदकों को लाइन में लगने के लिए कहा था. वहीं कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि संवेदकों ने लिखित रूप से शिकायत दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए टेंडर प्रक्रिया को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गयी है. उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. घटना के विरोध में भवन निर्माण विभाग कार्यालय के बाहर संवेदकों ने नारेबाजी भी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है