विद्यार्थियों के बीच बांटने के लिए आयी कॉपियां बीआरसी में पड़ी धूल फांक रहीं हैं. यह हाल धनबाद व गोविंदपुर का है. कॉपियां के यहां आये 10 दिन से अधिक बीत गये, लेकिन अभी तक इसका वितरण नहीं हुआ. गोविंदपुर में करीब-करीब सारी नोट बुक पड़ी हुई है. वहीं धनबाद में कक्षा चौथी और छठी का नोटबुक सभी को दे दिया गया. बचे हुए नोट बुक को कोलाकुसमा के बीआरसी में रखा गया है.
अप्रैल से शुरू हुआ है सत्र :
इस साल अप्रैल से नये सत्र की पढ़ाई शुरू हो गयी है. दो माह की पढ़ाई होने के बाद नोट बुक आना शुरू हुआ है. जिले में अभी तक पूरी तरह से इसे नहीं बांटा जा सका है. इतना ही नहीं बची हुई किताबों को भी बीआरसी में रखा गया है. इसका मिलान भी पूरा नहीं हो पाया है कि किस बच्चे को किताब अभी तक नहीं मिली है.कक्षा पांचवीं का नहीं आया नोटबुक :
जिले में अभी तक पांचवीं कक्षा के बच्चों के लिए नोट बुक नहीं आया है. इस कारण इन कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत आ रही है. इससे 20 हजार से अधिक बच्चे प्रभावित हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यालय से ही नोट बुक आना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है