23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना इंपैक्ट : धनबाद में इतने घंटे खुलेंगी दुकानें, जिला प्रशासन और चेंबर का फैसला

Coronavirus impact : राज्य समेत सभी जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब धनबाद में दुकानों को खोलने और बंद करने का समय निर्धारण हुआ है. अब यहां की दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही खुलेंगी. इस संबंध में धनबाद जिला चेंबर ऑफ काॅमर्स और एसडीएम राज महेश्वरम के बीच हुई संयुक्त बैठक के उपरांत फैसला लिया गया.

Coronavirus impact : धनबाद : राज्य समेत सभी जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब धनबाद में दुकानों को खोलने और बंद करने का समय निर्धारण हुआ है. अब यहां की दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही खुलेंगी. इस संबंध में धनबाद जिला चेंबर ऑफ काॅमर्स और एसडीएम राज महेश्वरम के बीच हुई संयुक्त बैठक के उपरांत फैसला लिया गया.

डीआरडीए के सभागार में आयोजित इस बैठक में यह तय हुआ कि आवश्यक वस्तुओं को छोड़ अन्य सभी दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही खुले रहेंगी. हालांकि, दवा और दूध बूथ पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही खुला करेंगी. बैठक में जिलावासियों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सहयोग करने की अपील की है. शाम 5 बजे के बाद खुलने वाली दुकानों को बंद कराने में चेंबर के सदस्य जिला प्रशासन को सहयोग करेंगे.

Also Read: झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने लिया Self Lockdown का फैसला, सप्ताह में 3 दिन दुकानें रहेंगी बंद

इस दौरान चेंबर के सदस्यों ने भी जिले के सभी दुकानदारों से इस फैसले पर अमल करते हुए सहयोग करने की अपील की है. चेंबर सदस्यों ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में लगे राज्य सरकार को सहयोग प्रदान किया जाये. इसी के तहत दुकानों को खोलने और बंद करने की समयावधि तय हुई है.

मालूम हो मंगलवार को झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने सप्ताह में 3 दिन दुकानों को बंद करने का फैसला लिया था. अब दुकानें शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बंद रहेंगी. झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के इस निर्णय का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सराहना की है. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी को सहयोग करनी चाहिए, ताकि जल्द से जल्द इस महामारी से राज्यवासियों को निजात मिल सके.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel