Dhanbad News: गिरिडीह-टुंडी-गोविंदपुर मार्ग पर कमलपुर के पास मंगलवार की शाम सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार पति-पत्नी घायल हो गये. घायल राम हांसदा (28) तथा नीलमी देवी (24) बाइक से अपने घर जाताखूंटी के करमाटांड़ से लोधरिया, बंदोबेड़ा जा रहे थे. इसी दौरान कमलपुर के पास घटना घटी. सूचना मिलने पर टुंडी पुलिस पहुंची और घायल पति-पत्नी को टुंडी सीएचसी पहुंचाया. सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को धनबाद रेफर कर दिया. राम हांसदा की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है