बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार रतनजी रोड में अपराधियों ने एक युवक पर हमला कर लूटपाट की. घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना सोमवार की देर रात लगभग दो बजे की है. मनईटांड़ निवासी अर्जुन सिंह पुराना बाजार होते हुए घर लौट रहे थे. पुराना बाजार रतनजी रोड के समीप पांच से छह की संख्या में अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. उनमें से एक ने लोहे की रॉड से उनके सिर में जोरदार वार किया. इसके बाद वह बेहोश हो गये. करीब दो घंटे तक वह बेहोशी की हालत में वहीं पड़े रहे. सुबह लगभग तीन-चार बजे के बीच बारिश शुरू होने पर उन्हें होश आया. इसके बाद पुराना बाजार मार्केट होते हुए वह घायल अवस्था में जीआरपी पहुंचे. जीआरपी ने उन्हें इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया. बताया कि अपराधियों ने उनके पास से नौ हजार रुपये नकद, मोबाइल समेत अन्य सामान लूट लिये. लोहे के रॉड से वार करने से उनका सिर फट गया है. वहीं कंधे की हड्डी भी फ्रेक्चर हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है