Dhanbad News : ईस्ट बसुरिया ओपी अंतर्गत बौआकला उत्तर पंचायत के सोरीटांड़ सेफ होम निवासी बीसीसीएलकर्मी मनोज कुमार रवानी के घर डाका डाला गया. इस दौरान अपराधियों ने श्री रवानी, उनकी पत्नी व सास को बंधक बना लिया और घटना को अंजाम दिया. उसके बाद अपराधियों ने करीब चार लाख का जेवरात तथा नगदी 15 हजार रुपये ले भागे. घटना गुरुवार की रात की है. सूचना पर शुक्रवार को ईस्ट बसुरिया ओपी पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की. गृहस्वामी ने पुलिस को बताया कि करीब आठ-10 नकाबपोश अपराधियों ने आवास का मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ा, उसके बाद एक अन्य दरवाजा में लगी कुंडी उखाड़कर घर में प्रवेश किया. उसके बाद एक कमरे उनकी पत्नी तथा सास को कब्जे में ले लिया. लगभग ढाई बजे रात अपराधियों ने उन्हें जगाया. उसके बाद तीनों को बंधक बना लिया. फिर तीन कमरों के दीवान पलंग व अलमारी को खोलकर कीमती सामग्री ले ली. उनकी सास के गले की चेन भी छीन ली. सोने की कानबाली, मंगलसूत्र, चांदी की पायल नगदी समेत अन्य सामान अलमारी से ले भागे. शुक्रवार की सुबह सूचना पाकर मुखिया भीमलाल रजक, पूर्व मुखिया निवास कुम्हार पहुंचे और घटना की जानकारी ली. ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी रूपेश कुमार दुबे ने बताया कि इस मामले में भुक्तभोगी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है