Dhanbad News : डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2025-26 क्लस्टर लेवल एथलीट मीट का आयोजन डीएवी पब्लिक स्कूल मुनीडीह में किया गया, जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल निरसा के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया. इस एथलीट मीट में 100 मीटर दौड़ में विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने स्वर्ण पदक, 400 मीटर दौड़ में रजत पदक, कांस्य पदक, 800 मीटर दौड़ रजत पदक, लॉन्ग जंप में स्वर्ण व कांस्य पदक जीते. शॉट पुट, रिले रेस, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, ट्रिपल जंप जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया. डीएवी निरसा के प्राचार्या शिक्षक एवं अभिभावकों ने पदक विजेताओं को बधाई दी. प्राचार्य झूमा माहता व खेल शिक्षक नीरज कुमार ने कहा कि खेल शिक्षा का एक अभिन्न अंग है तथा छात्र-छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास में मदद करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है