Dhanbad News: डीएवी सिंदरी में आयोजित दो दिवसीय क्लस्टर लेबल कुश्ती प्रतियोगिता में बालक वर्ग में डीएवी सिंदरी की टीम विजेता रही. वहीं उप विजेता डीएवी मुनीडीह की टीम रही. बालिका वर्ग में डीएवी कोयलानगर की टीम विजेता बनी. उप विजेता डीएवी मुनीडीह की टीम रही. मुख्य अतिथि अदानी एसीसी सीमेंट के प्लांट मैनेजर पुष्प राज सिंह गौतम ने खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ बच्चे खेल को भी प्रोफेशन के रूप में अपना सकते हैं. मौके पर सीआरपीएफ 154वीं बटालियन प्रधानखंता के डिप्टी कमांडेंट अमित कुमार झा, बलियापुर थानेदार आशीष भारती, धनबाद कुश्ती संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह मौजूद थे. डीएवी सिंदरी के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है