24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : धनबाद उपायुक्त ने कहा- बेलगड़िया टाउनशिप के लोगों के जीविकोपार्जन पर प्रशासन का है फोकस

बलियापुर में हैचरी व बेलगड़िया में मशरूम की खेती को दिया जा रहा बढ़ावा, हैचरी के लिए बलियापुर के 25 व मशरूम की खेती के लिए 150 लोगों का हुआ है चयन

धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन बेलगड़िया टाउनशिप व प्रभावित परिवार के लोगों की आजीविका को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दे रहे है. उनका फोकस सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ नये स्टार्टअप व अन्य योजनाओं के माध्यम से युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर देना है. इस आलोक में जिला प्रशासन बलियापुर में हैचरी व बेलगड़िया में मशरूम की खेती को बढ़ावा दे रहा है. बेलगड़िया टाउनशिप के चिन्हित 150 से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए मशरूम की खेती के माध्यम से अवसर प्रदान किया जायेगा. जबकि बलियापुर के 25 चिन्हित लोगों को 1.5 लाख रुपये की हैजिंग मशीन प्रदान की जायेगी, ताकि हैजिंग कर जीविकोपार्जन सुनिश्चित कर सके. इन मशीनों के माध्यम से लाभार्थी अंडा उत्पादन व बिक्री का कार्य कर सकेंगे. इससे उन्हें स्थायी आय का स्रोत प्राप्त होगा. बता दें कि जिला प्रशासन हैचरी स्थापित करने के इच्छुक उद्यमियों को वित्तीय सहायता व तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ-साथ अन्य संसाधनों की व्यवस्था में भी सहायता कर रही है. प्रथम फेज में हैचरी के लिए 25 लोगों को व मशरूम की खेती के लिए 150 लोगों को चिह्नित किया गया है. इधर मामले में उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि बेलगड़िया टाउनशिप के लोगों के जीविकोपार्जन पर जिला प्रशासन का फोकस है. उन्होंने बेहतर बुनियादी सुविधाओं के साथ बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ना प्राथमिकता है. इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है. ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ा जा सके. उपायुक्त ने कहा कि इस प्रकार की योजनाएं लोगों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण हैं. – सौंदर्यीकरण कार्य से क्षेत्र में पर्यटन और स्थानीय रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel