24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : भाजपा ने बलिदान दिवस के रूप में मनायी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

सिटी सेंटर स्थित स्मारक स्थल पर माल्यार्पण कर दी गयी श्रद्धांजलि, स्व मुखर्जी के विचारों को आत्मसात करने का लिया संकल्प

भारतीय जनता पार्टी धनबाद महानगर के तत्वावधान में सोमवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक और महान शिक्षाविद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 72 वीं पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनायी गयी. कार्यक्रम सिटी सेंटर चौक स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मारक स्थल पर आयोजित किया गया, जहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी और उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने की. उन्होंने कहा कि डॉ मुखर्जी का बलिदान भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए था. वे सच्चे राष्ट्रभक्त, शिक्षाविद और सिद्धांतवादी थे. उनके विचार आज भी देश को मार्गदर्शन देते हैं. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव अग्रवाल ने कहा कि डॉ मुखर्जी द्वारा स्थापित भारतीय जनसंघ ने स्वतंत्र भारत में राष्ट्रवाद की मजबूत नींव रखी.

डॉ श्यामा प्रसाद ने भारत की एकता को नयी दिशा दी :

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश राही ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद का जीवन भारत के स्वतंत्रता आंदोलन का महत्वपूर्ण अध्याय है. जिला महामंत्री मानस प्रसून ने कहा कि ‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेंगे’ का नारा देकर उन्होंने भारत की एकता को नयी दिशा दी. इस दौरान जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र हांसदा, शेखर सिंह व मीडिया संयोजक पंकज सिन्हा ने कहा कि स्व मुखर्जी के विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है. बलिदान दिवस का आयोजन भाजपा जिला कार्यालय में भी किया गया. इसमें बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सभी ने डॉ मुखर्जी के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया. मौके पर संजीव अग्रवाल, रमेश राही, मानस प्रसून, धनेश्वर महतो ,वीरेंद्र हांसदा, पंकज सिन्हा उर्फ कुमार अमित, शेखर सिंह, रणजीत सिंह बिल्लू , अरुण राय, सुनील उरांव , रमा सिन्हा, नित्यानंद मंडल , पुरुषोत्तम रंजन, रूपेश सिन्हा, संतोष सिंह, अनिल खेमका, सूरज पासवान, गोविंदा राउत, राजाराम दत्ता, संजय कुशवाहा, मनोज रिंकू सिन्हा, उमेश सिंह, बबलू फरीदी, रुमकी गुप्ता, रौशनी पांडेय, गुड़िया देवी, गीता सिंह, पिंकी दास, शिल्पी घोष, रामदेव महतो, टुन्ना सिंह, इंद्रकांत झा, आनंद खंडेलवाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel