Dhanbad News: किसी कीमत पर कंपनी को जमीन नहीं देने की बात कही Dhanbad News: मधुबन व मोहनपुर मौजा के जल-जमीन की रक्षा को लेकर मंगलवार को मधुबन पंचायत सचिवालय में मुखिया बिरजू महतो की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में दोनों मौजा के रैयतों व ग्रामीणों ने प्रस्तावित इंदू कंपनी को जमीन नहीं देने का निर्णय लिया. ग्रामीणों ने कहा कि किसी भी हाल में कंपनी की जमीन नहीं दी जायेगी. बीसीसीएल को शर्तों पर लीज देने पर विचार हो सकता है. रैयतों की सहमति सर्वे या जमीन की मापी करायी गयी, तो संबंधित लोगों को खदेड़ा जायेगा. ग्रामीणों ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, भू-राजस्व मंत्री, उपायुक्त व सीओ को आवेदन देकर मधुबन मौजा की लीज प्रक्रिया रद्द करने की मांग करने का निर्णय लिया. मौके पर गोपाल महतो, डेगलाल महतो, राजेश महतो, भूदेव महतो, वंशी महतो, भूषण महतो, सुजीत रविदास, भवानी ठाकुर, शक्ति महतो, स्वरूपानंद महतो, भरत महतो, काली दसौंधी, स्वरूप मिश्रा, परशु राम महतो, रविलाल महतो, राजू महतो, मनोज महतो, प्रकाश महतो, कैलाश महतो, दीनू महतो, भगलू महतो, भागीरथ राम,अर्जुन महतो, रंजीत रविदास, करण महतो, सुजीत महतो, शंकर महतो, साधु चरण महतो, कोकिल महतो, लक्ष्मीकांत महतो, बिनोद महतो, अमित महतो,सूरज महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है