धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को स्वादिष्ट और विविधतापूर्ण भोजन मिलेगा. जल्द ही प्लेटफॉर्म संख्या एक पर एक आधुनिक “फूड ट्रैक ” शुरू किया जायेगा. यहां यात्री अपनी पसंद के अनुसार ताजा और गर्म भोजन का आनंद ले सकेंगे. इस फूड ट्रैक में यात्रियों को पारंपरिक दाल-भात-सब्जी के साथ-साथ साउथ इंडियन डिस जैसे इडली, डोसा, उपमा और वड़ा, तथा फास्ट फूड में बर्गर, सैंडविच और चाउमिन जैसे खाद्य पदार्थ मिलेंगे. खाने की गुणवत्ता और सफाई का विशेष ध्यान रखा जायेगा. यहां खाना खाने के साथ पैक कराकर ले जाने की भी सुविधा मिलेगी.
रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करायेगा फूड ट्रैक :
फूड ट्रैक यात्रियों को न केवल बेहतर खानपान की सुविधा उपलब्ध कराएगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी देगा. प्लेटफॉर्म पर ही गुणवत्तापूर्ण और किफायती भोजन मिलने से यात्रियों को स्टेशन के बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह फूड ट्रैक जल्द ही चालू कर दिया जाएगा. पहले भी प्लेटफॉर्म पर खाने की सुविधा दी जाती थी, लेकिन कुछ समय से यह बंद थी.स्टेशन के भोजनालय में बगैर लहसुन-प्याज के मिल रहा खाना :
श्रावणी मेला को देखते हुए धनबाद स्टेशन के भोजनालय में बिना लहसुन-प्यास का खाना मिलने लगा है. सावन में लोग शाकाहारी खाना पसंद करते है. इसी को ध्यान में रखते हुए आइआरसीटीसी की ओर से यह पहल की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है