Dhanbad News: कतरास की सलानपुर बस्ती में पानी व बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. सलानपुर कोलियरी में संचालित आरके माइनिंग प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों ने कहा कि जब से आरके माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी आयी है, बिजली-पानी की समस्या का गंभीर हो गयी है. गांव में जमाडा व जमुनिया जलापूर्ति योजना का कनेक्शन है, लेकिन लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है. बिना जलापूर्ति के जमाडा को बिल भुगतान करना पड़ता है. 24 घंटे में मात्र पांच-छह घंटे तक बिजली मिल रही है. बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. भाजपा नेता विनय पासवान ने चेतावनी देते हुए कहा कि सात दिनों में समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आउटसोर्सिंग कंपनी कार्यालय के समक्ष आंदोलन किया जायेगा. मौके पर मुकेश चौहान, सूरज चौहान, मंटू बाउरी, विदेशी दास, रंजीत चौहान, किशन बाउरी, रानी देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है