Dhanbad News: उपायुक्त आदित्य रंजन ने रविवार को बलियापुर व सिंदरी का दौरा किया. इस दौरान उपायुक्त ने बीबीएम इंटर कॉलेज बलियापुर का निरीक्षण किया. हालांकि, रविवार होने के कारण कॉलेज बंद था. उपायुक्त के आने की सूचना मिलते ही कॉलेजकर्मी कॉलेज पहुंचे. कॉलेज के कार्यालय सहायक सुनील महतो व कर्मियों से उपायुक्त ने आवश्यक जानकारी ली. उन्होंने कॉलेज के सभागार, कैंटीन का मुआयना किया. उन्होंने कॉलेज में सरकार की ओर से रीडिंग रूम तथा डिजिटल लर्निंग सेंटर, सरकारी लाइब्रेरी तथा कैंटीन की व्यवस्था करने की बात कही. उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में सुविधा होगी.
पलानी में 45 एकड़ सरकारी भूमि का लिया जायजा
इससे पहले उपायुक्त ने पलानी पंचायत के सबईगढ़ा मौजा में तकनीकी विश्वविद्यालय निर्माण के लिए करीब 45 एकड़ सरकारी भूमि का जायजा लिया. महिला महाविद्यालय के लिए भी सरकारी जमीन का निरीक्षण किया.
बेलगड़िया कॉलोनी में आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण
उपायुक्त बेलगड़िया टाउनशिप भी पहुंचे. उन्होंने कॉलोनी के फेज वन व टू में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने तीन आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनाने की बात कही. कॉलोनी के दोनों स्कूलों का जायजा लिया. इस दौरान बेलगड़िया टाउनशिप के लोगों ने उपायुक्त से कॉलोनी में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने, जर्जर सड़क की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट लगाने एवं नालियों की मरम्मत कराने की मांग की. डीसी ने बेलगड़िया स्थित आरएसपी कॉलेज का भी जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान बलियापुर की सीआइ नेहा सिंह, बीपीओ विशाल कुमार, पंसस रोहित कुमार महतो, चंदन भूमिहार, सीमा देवी आदि थे. विदित हो कि सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो अपने क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों को लेकर उपायुक्त से मिले थे.
सिंदरी कॉलेज में जल्द खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी
उपायुक्त आदित्य रंजन ने सिंदरी कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त को बताया गया कि कॉलेज परिसर में एक विशाल भवन है, जो पुराना होने के कारण उपयोग में नहीं है. इस पर उपायुक्त ने उक्त भवन में एक डिजिटल लाइब्रेरी खोलने की घोषणा की. वहां इंटरनेट कनेक्शन के साथ स्टडी सेंटर भी बनेगा. वहां एक पुस्तकालय भी खोली जायेगी. डिजिटल लाइब्रेरी में विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे. उपायुक्त ने कहा कि तीन माह में इसे धरातल पर उतारा जायेगा. सिंदरी में सॉफ्टवेयर टेक्नालाॅजी पार्क के संबंध में पूछे जाने पर उपायुक्त ने कहा कि यह केंद्र सरकार की परियोजना है. फिलहाल इसे लेकर केंद्र सरकार गंभीर नहीं है. उपायुक्त के साथ बलियापुर की सीआइ नेहा सिंह, बीपीओ विशाल कुमार, अभियंता चंदन कुमार, रोहित महतो आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है