मोदी सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के सफल 11 वर्ष पूर्ण होने तथा विकसित भारत के अमृत कल के अवसर पर भाजपा महानगर जिला के बरटांड़ मंडल में विकसित भारत संकल्प सभा हुई. सामुदायिक केंद्र हाउसिंग कॉलोनी के सभागार में आयोजित सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष किशोर मंडल ने की. मौके पर मुख्य अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि विकसित भारत केवल एक योजना नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक के सपनों और उम्मीदों का प्रतिबिंब है. धनबाद विधानसभा प्रभारी अरुण राय ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश के गरीब वर्ग को काफी राहत मिली है. मौके पर किशोर मंडल, राजकुमार मंडल, रणविजय सिंह, मनोज रिंकू सिन्हा, मनोज सिंह, शंभू नाथ सिंह, रामशरण खटीक, योगेश कुमार सिंह, डीके सिंह, अमित सिंह, बीबी सिंह, संजीत सिंह, आशा देवी, मनोज यादव, राम शर्मा, धनंजय कुमार, भोलानाथ पांडेय, बबलू फरीदी, छोटू सिंह, राणा सिंह, पप्पू गुप्ता, विजय ठाकुर, सरोज कुमार शुक्ला व कृति मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है