Dhanbad News: राज्य स्तरीय 64वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 के अंडर-17 बालक वर्ग में पीएमश्री बीटीएम हाइस्कूल मालकेरा (धनबाद) की टीम स्टेट चैंपियन बनी है. 16 से 19 जुलाई तक रांची के खेलगांव में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य के पांच प्रमंडल के तीनों वर्ग अंडर-15 बालक, अंडर-17 बालिका एवं अंडर-17 बालक वर्ग की टीमों ने हिस्सा लिया. बालक अंडर-17 में संथाल परगना एवं उत्तरी छोटानागपुर की टीम फाइनल में पहुंची. उत्तरी छोटानागपुर की टीम में धनबाद की पीएमश्री बीटीएम उवि मालकेरा की टीम शामिल है. फाइनल में उत्तरी छोटानागपुर ने संताल परगना की टीम को 2-0 गोल से पराजित कर राज्य चैंपियन बना. गोल करने वाले में अभय कुमार और सुजल कुमार शामिल थे. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुजल कुमार को तथा मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार धनबाद के खिलाड़ी विक्की बाउरी को मिला.
राज्य परियोजना निदेशक ने बांटे पुरस्कार
मुख्य अतिथि राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया. सफल बनाने में आयोजन समिति के सचिव की अहम भूमिका रही.
शिक्षकों ने दी बधाई
अंडर 17 में राज्य चैंपियन बनने पर पीएमश्री बीटीएम उवि मालकेरा के प्रधान जय होरो ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए विद्यार्थियों को बधाई दी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी धनबाद अभिषेक झा ने विद्यालय सहित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह धनबाद के लिए ऐतिहासिक जीत है. डीएसइ आयुष कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि धनबाद के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. एडीपीओ आशीष कुमार व एपीओ अशोक कुमार पांडेय ने खिलाड़ियों की जीत पर बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है