झरिया पुनर्वास व विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की समीक्षा बैठक गुरुवार को समाहरणालय में हुई. अध्यक्षता उपायुक्त आदित्य रंजन ने की. उन्होंने कहा कि भू-धंसान व अग्नि प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित करना प्राथमिकता है. इसलिए लीगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) व नॉन लीगल टाइटल होल्डर (नॉन एलटीएच) की दस्तावेज जांच व सत्यापन कर शिफ्टिंग प्रक्रिया में तेजी लायी जाये. इसके लिए संबंधित अंचलों में माइकिंग कराकर कैंप लगायें. बीसीसीएल अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करें, ताकि सभी कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरा किया जा सके. इस दौरान बेलगड़िया टाउनशिप के विकास को लेकर उपायुक्त ने कई निर्देश दिये. इनमें स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम को बड़े पैमाने पर शुरु करना, आकर्षक पार्क का निर्माण, जिसमें तालाब व वोटिंग की सुविधा हो, शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ कर एक बड़ी लाइब्रेरी की स्थापना, तथा पेयजल की बेहतर सुविधा के लिए वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, रिचार्ज पीट व रेनवाटर हार्वेस्टिंग का प्लान बनाना शामिल है.
तीन शिफ्टों में 20 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती :
समीक्षा बैठक के दौरान बताया गया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेलगड़िया टाउनशिप में तीन शिफ्टों में कार्यरत 20 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है. उपायुक्त ने स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, एलईडी व हाई मास्क लाइट, तालाब सौंदर्यीकरण सहित अन्य क्षेत्रों में भी सुधार के लिए ठोस कार्रवाई के निर्देश दिया है. बैठक में जेआरडीए के पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है