धनबाद. स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग की ओर से गुरुवार को बड़े पैमाने पर धनबाद समेत राज्यभर के सदर अस्पताल व पीएचसी व सीएचसी में पदस्थापित चिकित्सकों का स्थानांतरण किया गया है. इसके तहत धनबाद जिला स्वास्थ्य विभाग को एक सर्जन समेत 10 नये चिकित्सक मिले हैं. वही कुछ का तबादला दूसरे जिले में किया गया है. जारी सूची के अनुसार जामताड़ा सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉ जितेंद्र कुमार चौधर का स्थानांतरण सदर अस्पताल धनबाद किया गया है. इनके अलावा सदर अस्पताल चतरा में पदस्थापित डॉ अजहरूल हक को सदर अस्पताल धनबाद भेजा गया है. सदर अस्पताल कोडरमा में पदस्थापित डॉ मनोज कुमार को एसएसएलएनटी अस्पताल, जामताड़ा के नारायणपुर में पदस्थापित श्रीकृष्ण गुप्ता को सदर अस्पताल धनबाद, सीएसची चंदनकियारी के डॉ कुमार गौतम को पीएचसी झरिया, सदर अस्पताल बोकारो की डॉ रेखा कुमारी को सीएस कार्यालय, सदर अस्पताल सिमडेगा के हेमंत कुमार को एसएसएलएनअी अस्पताल व पीएचसी लालपुर पलामू में पदस्थापित डॉ शक्तिकांत सुमन का तबादला सीएचसी टुंडी किया गया है. इनके अलावा पीएससी गढ़रघुनाथपुर में पदस्थापित डॉ अजय कुमार को पीएचसी मिहिजाम, पीएचसी धनबाद में पदस्थापित डॉ विकास कुमार को अनुमंडल अस्पताल बोकारो, सीएचसी कतरास की डॉ बेनजीर मिर्जा को पीएचसी बोकारो व सीएचसी झरिया में पदस्थापित डॉ मो नवाब को सीएचसी कसमार बोकारो तबादला किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है