23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 : दस लाख आबादी वाले 44 शहरों में धनबाद को मिला है 35 वां रैंक

2023 में 40 वां रैंक पर था धनबाद, धनबाद की रैंकिंग में सुधार, झारखंड में धनबाद का पांचवां स्थान

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की राष्ट्रीय रैंकिंग गुरुवार को जारी की गयी. इसमें धनबाद नगर निगम का प्रदर्शन पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहा. 10 लाख से अधिक आबादी वाले 44 शहरों में धनबाद ने 35 वां स्थान हासिल किया, जबकि 2023 में यह 40 वें स्थान पर था. झारखंड में धनबाद पांचवें पायदान पर रहा. इससे बेहतर स्थान जमशेदपुर, बुंडू, चाकुलिया और जुगसलाई को मिला है. नगर निगम को इस बार ओडीएफ प्लस (ओडीएफ ) का प्रमाण पत्र भी मिला है, जो शहर की स्वच्छता व्यवस्था में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में 4589 शहरों को शामिल किया गया था. तीन कैटेगरी में रैंकिंग जारी की गयी. 10 लाख से अधिक आबादी वाला शहर, तीन से लेकर 10 लाख आबादी वाला शहर, एक लाख से तीन लाख आबादी वाला शहर को शामिल किया गया था. नेशनल रैंकिंग में धनबाद को 215 स्थान मिला है.

कितने अंक मिले और किस कैटेगरी में कहां पीछे रहा धनबाद : स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में कुल 10000 अंकों का मूल्यांकन किया गया, जिसमें धनबाद को 7196 अंक मिले. हालांकि कई प्रमुख सेक्टरों में प्रदर्शन औसत से कम रहा, खासकर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में.

धनबाद नगर निगम को मिले अंक

सेक्टर कुल अंक प्राप्त अंकविजुअल क्लीनलीनेस 1500 225कलेक्शन व ट्रांसपोर्टेशन 1000 100सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट 1500 225

सेनिटेशन एक्सेस 1000 100यूज्ड वॉटर मैनेजमेंट 1000 100

मैकेनाइज्ड डे-सलजिंग 500 25एडवोकेसी फॉर स्वच्छता 1500 225

इंस्टीट्यूशनल पैरामीटर 100 100सेनिटेशन वर्कर वेलफेयर 500 25

सिटीजन फीडबैक 500 25

धनबाद नगर निगम की कार्य-स्थिति

सूचकांक प्रदर्शन

डोर-टू-डोर कलेक्शन 97%

सोर्स से सेग्रीगेशन 59%

वेस्ट प्रोसेसिंग 50%

डंप साइट रेमेडिएशन 0%

आवासीय क्षेत्र की सफाई 98%

बाजार क्षेत्र की सफाई 100%

सार्वजनिक शौचालय की सफाई 81%

क्यों पीछे रह गया धनबाद?

इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण का थीम था रिड्यूस, रीयूज और री-साइकल. लेकिन धनबाद नगर निगम में अब तक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट, डंपिंग यार्ड, एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट), एफएसटीपी (फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट) और सीएंडडी वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट जैसे बुनियादी ढांचे का अभाव है, जिससे रैंकिंग पर प्रतिकूल असर पड़ा.

अब तक धनबाद की रैंकिंग

वर्ष रैंकिंग शहर2016 73 732017 109 4342018 53 100

2019 56 1002020 33 100

2021 48 1002022 35 452

2023 40 442024 35 44

कोट

नगर निगम के सभी कर्मियों के सामूहिक प्रयास से धनबाद को अच्छा रैंक मिला है. खासकर सफाई मित्रों का विशेष योगदान रहा. शहरवासियों का भी काफी सहयोग मिला. शहर को साफ रखने में उनकी भी भूमिका सराहनीय रही. धनबाद नगर निगम स्वच्छता को लेकर आगे बढ़ रहा है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए प्लांट पर काम चल रहा है. शहरवासियों से अपील है कि कचरा गाड़ी को सुखा व गीरा कचरा अलग-अगल कर दें.

रवि राज शर्मा,

नगर आयुक्त धनबाद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel