धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल 24 जून को अंतिम फेरा लगायेगी. खबर लिखे जाने तक ट्रेन का अवधि विस्तार नहीं मिल पाया है. ऐसे में धनबाद के लोगों में निराशा है. लोग एक्स पर पोस्ट कर इस ट्रेन के अवधि विस्तार की मांग कर रहे हैं. यह ट्रेन धनबाद के लिए ऑन डिमांड रही है. 24 को धनबाद से रवाना होने वाली ट्रेन में लंबी वेटिंग है. वहीं थर्ड एसी में नोरूम है. धनबाद से मुंबई के लिए ट्रेन की मांग सालों पुरानी है. 2025 में स्पेशल ट्रेन शुरू हुई. इसके बाद से ही यह ट्रेन डिमांड में रही. इसे लोगों ने खूब पसंद किया. धनबाद रेल मंडल के अधिकारी ट्रेन के अवधि विस्तार का प्रयास कर रहे हैं. उम्मीद है यह ट्रेन आगे भी चलेगी.
धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल 12 घंटे विलंब
धनबाद. ट्रेनों के विलंब से चलने का दौर जारी है. धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल के 12 घंटे विलंब से चलने के कारण मंगलवार की सुबह 7:50 पर खुलने वाली 03680 कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल ट्रेन शाम 4:15 पर रवाना होगी. गुरुवार को यह ट्रेन देर से आएगी. शनिवार को सुबह रवाना हुई 03679 धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन 12 घंटे विलंब से चल रही है. सोमवार की शाम 6.30 बजे की जगह मंगलवार की सुबह 6.30 बजे के बाद पहुंचने के आसार हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है