Dhanbad News: झरिया (धनबाद), उमेश सिंह-धनबाद के झरिया में मंगलवार को कोयला डंपिंग की चपेट में आने से एक की मौत हो गयी है. मृतक का नाम संजय मल्लाह बताया जा रहा है. वह गोल्डन पहाड़ी का रहनेवाला था. आसपास के लोगों से परिजनों को इस हादसे की सूचना मिली. तब परिजनों ने मृतक की पहचान की. पुलिस जब शव उठाने पहुंची तो ग्रामीणों ने विरोध किया. वे उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे.
पत्थर से दबने की सूचना पर पहुंचे परिजन
झरिया की गोल्डन पहाड़ी के रहने वाले भोला मल्लाह के पुत्र संजय मल्लाह (31 वर्ष) की मौत आउटसोर्सिंग के ओबी में दबने से हो गयी. मृतक के पिता भोला मल्लाह ने जानकारी दी है कि संजय सुबह ही घर से निकला था. जब वह 10 बजे तक घर वापस नहीं लौटा तो घरवालों ने उसे ढूंढना शुरू किया. आसपास के लोगों ने बताया कि पत्थर में कोई व्यक्ति दबा हुआ है. घरवालों ने उसकी पहचान संजय के रूप में की.
ये भी पढ़ें: देवघर में बैद्यनाथ धाम के अलावा भी कई पर्यटन स्थल, लोगों को खूब भाता है नौलखा मंदिर और त्रिकुट पर्वत
शव उठाने का ग्रामीणों ने किया विरोध
आसपास के लोगों का कहना है कि शायद संजय मल्लाह शौच के लिए गया होगा और पत्थर की चपेट में आ गया. तीसरा थाने की पुलिस और झरिया सर्किल इंस्पेक्टर पंकज भूषण और आसपास की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को उठाने की कोशिश कर रही थी, तभी गांववालों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. उन लोगों का कहना था कि बीसीसीएल और प्रशासन के उच्च अधिकारियों के आने के बाद शव उठाने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Sarhul Rain Prediction: झारखंड में सरहुल का उल्लास, पाहन ने बारिश को लेकर क्या की भविष्यवाणी?
ये भी पढ़ें: सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद: सीएम हेमंत सोरेन का सरहुल गिफ्ट, अब इनके खिलाफ नहीं होगा एक्शन