24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: धनबाद के SNMMCH में मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़, राम भरोसे चल रहा इनका इलाज

Dhanbad News: धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) की सेंट्रल इमरजेंसी में भर्ती मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. 12 बेड की एसआईसीयू में सिर्फ दो बेड के पास ऑक्सीजन रेगुलेटर लगे हैं. किसी तरह गंभीर मरीजों की ऑक्सीजन की जरूरतों को पूरा किया जा रहा है.

Dhanbad News: धनबाद-शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) की सेंट्रल इमरजेंसी स्थित सर्जिकल इंटेंसिव केयर यूनिट (एसआईसीयू) में चिकित्सा व्यवस्था राम भरोसे चल रही है. एसआईसीयू में गंभीर मरीजों को भर्ती लेकर चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जाती है. इस यूनिट में भर्ती लिए गए ज्यादातर मरीज या तो सड़क दुर्घटना में घायल होकर पहुंचते हैं अथवा किसी तरह की अन्य सर्जरी के बाद मरीजों को इस वार्ड में भर्ती लिया जाता है. इस यूनिट में भर्ती लिए जाने वाले ज्यादातर मरीजों को ऑक्सीजन और कभी-कभी वेंटिलेटर की जरूरत पड़ती है. वर्तमान में इस यूनिट में मरीजों को ठीक से ऑक्सीजन तक मुहैया नहीं हो पा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि एसआईसीयू के बेड के समीप लगे कई ऑक्सीजन रेगुलेटर मशीनें खराब हो चुकी हैं. कुछ मशीनें चोरी हो गयी हैं. एसआईसीयू में ऑक्सीजन की सुविधा तो है, लेकिन जरूरत के अनुसार मरीजों को ऑक्सीजन देने के लिए मशीन ही उपलब्ध नहीं है.

अंदाज पर मरीजों को दिया जा रहा ऑक्सीजन


वर्तमान में रेगुलेटर नहीं होने के कारण इमरजेंसी के एसआईसीयू के बेड पर भर्ती मरीजों को अंदाज पर ऑक्सीजन सपोर्ट की सुविधा मुहैया करायी जाती है. जबकि, नियमानुसार किसी भी मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट के लिए चिकित्सक द्वारा डोज सेट किया जाता है. इस निर्धारित डोज पर ही मरीज को ऑक्सीजन दिया जाता है.

एसआईसीयू के 12 बेड में सिर्फ दो रेगुलेटर


बता दें कि अस्पताल की सेंट्रल इमरजेंसी में एसआईसीयू की दो यूनिट बनायी गयी है. दोनों यूनिट में छह-छह बेड हैं. आइसीयू से जुड़े उपकरण इस यूनिट में लगाये गये हैं. ऑक्सीजन सपोर्ट के लिए भी तमाम मशीनें एसआईसीयू में लगायी गयी थीं. वर्तमान में सिर्फ दो बेड पर ऑक्सीजन कंट्रोल करने के लिए रेगुलेटर उपलब्ध हैं. अन्य बेड के सामने लगे ऑक्सीजन रेगुलेटर तो दिखते भी नहीं हैं. स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार पहले मशीनों के खराब होने का सिलसिला शुरू हुआ. बाद में कई मशीन चोरी हो गयी.

जानें क्या है ऑक्सीजन रेगुलेटर मशीन?


ऑक्सीजन रेगुलेटर एक मेडिकल डिवाइस है, जो ऑक्सीजन सिलेंडर से ऑक्सीजन की आपूर्ति को नियंत्रित करता है. यह डिवाइस ऑक्सीजन की मात्रा को नियंत्रित करने में मदद करती है, जो मरीज को दी जाती है, ताकि उन्हें सुरक्षित और प्रभावी तरीके से ऑक्सीजन मिल सके. इस मशीन का मुख्य कार्य ऑक्सीजन की मात्रा को नियंत्रित करना, दबाव को नियंत्रित करना और ऑक्सीजन की आपूर्ति को स्थिर बनाना है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Budget Session 2025: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को राज्यपाल की मंजूरी, कब पेश होगा बजट?

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel