धनबाद में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में है. वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देश पर शनिवार की देर रात पूरे जिले में ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में वाहन चालकों की जांच की, जिसमें 15 वाहन जब्त किए गए. शहर के सिंफर गेट के पास पुलिस उपाध्यक्ष (यातायात) अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में जांच अभियान चला. जहां बड़ी संख्या में वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. मौके पर मौजूद यातायात पुलिस उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने लोगों से अपील की कि वे शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएं. उन्होंने कहा कि ड्रंक एंड ड्राइव न केवल आपकी जिंदगी के लिए खतरनाक है, बल्कि दूसरों की सुरक्षा को भी खतरे में डालता है. डीएसपी श्री सिंह ने कहा कि नशे की हालत में वाहन चलाना कानूनन अपराध है. अभियान का उद्देश्य सिर्फ चालान करना नहीं, बल्कि लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है