Dhanbad Weather: धनबाद, मनोज रवानी-धनबाद जिले में बारिश का दौर जारी है. रविवार की सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा रहा. अलग-अलग इलाकों में कभी हल्की तो कभी झमाझम बारिश होती रही. दोपहर 12 बजे के बाद उमस बढ़ गयी. वहीं शाम में चार बजे अचानक से आसमान में घने काले बादल आने लगे. तेज हवा और वज्रपात के साथ बारिश शुरू हुई. रात आठ बजे तक बारिश होती रही. अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज की गयी. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. इसके मजबूत होने पर बारिश हो सकती है.
जलजमाव की समस्या
बारिश होने के बाद शहर के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या हो गयी. मुख्य सड़कों पर पानी जम गया. वहीं मुहल्लों की सड़कों पर नाली का पानी बहता रहा. लोगों को मजबूरत इसी पानी में उतर कर आना-जाना करना पड़ा. गया पुल के नीचे, कला भवन के समीप, स्टीलगेट समेत अन्य इलाकों में सड़क पर पानी भर गया.
ये भी पढ़ें: Shibu Soren: ‘सोहराय और बाहा पर्व में साथ होंगे बाबा’ दिल्ली में एडमिट शिबू सोरेन का बेसब्री से इंतजार कर रहा नेमरा
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2025 Gift: रक्षाबंधन पर घर बैठे दें अपनी बहनों को शानदार तोहफा, डाक विभाग ने की है ये खास पहल