Dhanbad News: बोधी महाविहार बोधगया में बीटी एक्ट 1949 को निरस्त करते हुए बोध गया में स्थित बुद्ध टेंपल को बुद्धों को सौंपने की मांग पर वहां चल रहे आंदोलन के समर्थन में रविवार को यहां धरना दिया गया. रणधीर वर्मा चौक पर शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के महान शहादत दिवस पर धरना दिया गया. कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी, भारतीय बौद्ध महासभा, बहुजन मंच, धम्म भूमि, अंबेडकर मिशन ऑर्गेनाइजेशन, अंबेडकर क्लब लटानी समेत कई सामाजिक संगठन के लोग अपने अपने बैनर के साथ शामिल हुए. रणधीर वर्मा चौक से शांति मार्च निकालकर डीआरएम चौक पहुंचकर वहां बाबा साहब डॉ बीआर अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र भेजा गया. बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुबल दास ने कहा कि जिस तरीके से बोधगया में स्थित बौद्ध टेंपल को बीटी एक्ट 1949 के तहत प्रबंध समिति द्वारा संचालित किया जा रहा है, वह कहीं से जायज नहीं है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवबली रविदास, प्रेम बच्चन, बसपा जिला अध्यक्ष अभय कुमार, उपाध्यक्ष गणेश भारती, मनोज दास, विद्यार्थी सिंह, योगेश यादव, मुनीलाल राम, राजीव रंजन पासवान, लक्ष्मी, निर्मला कुमारी, विनोद पासवान सहित कई सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है