Dhanbad News : केलियासोल प्रखंड की सालूकचापड़ा पंचायत अंतर्गत जोल्हाडीह काशीटांड़ आदिवासी टोला में डायरिया फैला है. एक दर्जन से अधिक लोग इससे पीड़ित हैं. पीड़ित लोग अपने स्तर से इलाज करवा रहे हैं. गांव के चार लोगों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा गया है. इधर, सूचना पर सोमवार को माले नेता सुरेश दास टोला पहुंचे. उन्होंने लोगों से जानकारी के बाद डायरिया से पीड़ित सोनाराम टुडू (60), दर्शनी किस्कू (35), परमेश्वर किस्कू (55) व मंटू किस्कू (32) को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के लोग सरकारी कुआं का पानी पीते हैं. टोला में लगभग 150 लोग रहते हैं. इस संबंध में केलियासोल बीडीओ जयप्रकाश नारायण ने माले नेता से फोन पर वार्ता की और आम लोगों से पानी उबाल कर पीने की सलाह दी. ग्रामीणों ने टोला में कैंप लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है