धनबाद.
झारखंड लोक कल्याण समिति की ओर से वासेपुर के अहसान आलम मेमोरियल इंटर कॉलेज में गुरुवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि एसएसपी प्रभात कुमार ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया.वासेपुर पर फिल्म बने, तो यहां के चिकित्सकों, प्रोफेसरों की चर्चा हो
उन्होंने कहा कि अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य को केंद्रित कर प्रयास करें, सफलता तय है. उन्होंने कहा कि कभी एक फिल्म बनी थी गैंग्स ऑफ वासेपुर, जो अपराध को लक्ष्य कर था, पर आप सबके उत्साह को देखते हुए यह लगता है कि फिर वासेपुर पर एक फिल्म बने, पर उसमें यहां के चिकित्सकों, प्रोफेसरों, इंजीनियरों व बुद्धिजीवियों की चर्चा हो. क्योंकि यहां के बच्चे अपनी पढ़ाई और लगन के बल नया इतिहास लिख रहे हैं. उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम में डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सिंह, डीएसपी साइबर संजीव कुमार, बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, भूली ओपी प्रभारी अभिनव कुमार मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों के साथ साइबर अपराध के खतरे, सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों से जुड़ी जानकारी व बचाव के उपायों पर चर्चा की. मौके पर डॉक्टर मासूम आलम, हसीब खान, एसएस फातमा, सैफुल्लाह खालिद समेत अन्य शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है