बेलगड़िया टाउनशिप के समग्र विकास को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त आदित्य रंजन ने कोयला मंत्री के निजी सचिव डॉ पीके जैन व कोयला मंत्रालय के सलाहकार डॉ बी वीरा रेड्डी तथा बीसीसीएल के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें झरिया पुनर्वास व विकास प्राधिकरण (जेआरडीए) द्वारा टाउनशिप में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा और आगे की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. उपायुक्त ने बताया कि बेलगड़िया टाउनशिप को आर्थिक केंद्र के रूप में विकसित करने, वहां के निवासियों को रोजगार से जोड़ने, सुरक्षा, साफ सफाई, शिक्षा सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित रखते हुए विस्तृत कार्य योजना तैयार की गयी है.
मछली पालन के लिए तालाबों का जीर्णोद्धार :
उपायुक्त ने बताया कि बेलगड़िया टाउनशिप को आर्थिक केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए वहां के दोनों तालाबों में मछली पालन के लिए उसका जीर्णोद्धार कार्य, लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास केंद्र की स्थापना की गयी है. सुगम आवागमन के लिए बीसीसीएल द्वारा दो बसें चलायी जा रही है. उपायुक्त ने कि बेलगड़िया टाउनशिप के निवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चारों ओर चहारदीवारी, आवास निर्माण की गुणवत्ता जांचने के लिए सेंट्रलाइज्ड प्रयोगशाला का निर्माण, नालियों की सफाई, सुरक्षा गार्डों की तैनाती, सड़कों का चौड़ीकरण, स्ट्रीट लाइट, विद्यालय का जीर्णोद्धार, खेल मैदान, लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की स्थापना के साथ-साथ अन्य कई योजनाओं के अलावा टाउनशिप के निवासियों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना भी इसमें शामिल है.रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी का सुझाव :
कोयला मंत्री के निजी सचिव ने बेलगड़िया टाउनशिप में रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी का गठन करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि सोसाइटी बन जाने से साफ-सफाई, पानी सहित अन्य समस्या का त्वरित निष्पादन किया जा सकेगा. मौके पर बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) संजय कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, जेआरडीए के सलाहकार (सिविल) डीएन माहापात्रा, एचओडी (सिविल) विकास कुमार, एचओडी (आर एंड आर) संजय कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.इन सुविधाएं व बुनियादी ढांचा पर रहा जोर
– बीसीसीएल द्वारा 2 बसे टाउनशिप के सुगम आवागमन के लिए चलायी जा रही है.– बाउंड्री वॉल निर्माण से सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी. – सड़क चौड़ीकरण, स्ट्रीट लाइट, विद्यालय व खेल मैदान का जीर्णोद्धार किया जायेगा.
– नालियों की सफाई व सुरक्षा गार्डों की तैनाती सुनिश्चित की गयी है. – सेंट्रलाइज्ड प्रयोगशाला में आवास निर्माण की गुणवत्ता की जांच की जाएगी.– शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के माध्यम से निवासियों की समस्याओं का समाधान होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है