शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में एमबीबीएस छात्र आधुनिक तकनीक के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करेंगे. इसके लिए मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में अत्याधुनिक डिससेक्शन सिमुलेटर मशीन लगायी जायेगी. योजना को लेकर स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग की ओर से डिससेक्शन सिमुलेटर मशीन की खरीद के लिए तीन करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस पहल से मेडिकल छात्रों को मानव शरीर की संरचना का अध्ययन और भी सरल, सुरक्षित और वैज्ञानिक तरीके से करने का अवसर मिलेगा. इस नयी पहल के साथ एसएनएमएमसीएच, झारखंड में तकनीकी रूप से उन्नत मेडिकल शिक्षा प्रदान करने वाले संस्थानों में शुमार हो जायेगा.
वर्चुअल मॉडल पर होगा अध्ययन : इस सिमुलेटर मशीन की मदद से छात्र वर्चुअल मॉडल पर शव विच्छेदन (डिससेक्शन) की प्रक्रिया को सीख सकेंगे. पारंपरिक तरीके में जहां छात्रों को शव पर निर्भर रहना पड़ता था. वहीं यह नई तकनीक थ्रीडी विजुअलाइजेशन के साथ रियल टाइम में मानव शरीर की संरचना को स्पष्ट रूप से दिखायेगी.शव पर निर्भरता घटेगी :
कॉलेज प्रबंधन के अनुसार इस मशीन के लगने से शव की उपलब्धता पर निर्भरता काफी कम हो जायेगी. इससे एनाटॉमी की पढ़ाई के दौरान छात्रों को बेहतर सुविधा मिलेगी और वे हर बार वर्चुअल मॉडल पर अभ्यास कर सकेंगे.गुणवत्ता और दक्षता में होगा इजाफा :
एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया ने बताया कि यह कदम मेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता और दक्षता बढ़ाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की अत्याधुनिक तकनीक मेडिकल छात्रों के लिए एक बड़ी शैक्षणिक उपलब्धि होगी. जल्द पूरी होगी खरीद और इंस्टॉलेशन प्रक्रिया : कॉलेज प्रबंधन ने दावा किया है कि मशीन की खरीदारी और इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद एनाटॉमी विभाग में छात्रों को अत्याधुनिक वर्चुअल डिससेक्शन की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी.क्या है डिससेक्शन सिमुलेटर मशीन :
यह मशीन मेडिकल शिक्षा में उपयोग की जाती है, विशेष रूप से एनाटॉमी और सर्जरी के अध्ययन के लिए. यह मशीन छात्रों को मानव शरीर के विभिन्न अंगों और प्रणालियों की विस्तृत और वास्तविक अनुभव प्रदान करने में मदद करती है, बिना वास्तविक मानव शरीर को विच्छेदन किये. यह मशीन आमतौर पर इंटरैक्टिव होती है. इससे छात्र विभिन्न अंगों और प्रणालियों का अध्ययन कर सकते हैं. यह मशीन छात्रों को मानव शरीर के विभिन्न अंगों और प्रणालियों का विस्तृत दृश्य प्रदान करती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है