धनबाद.
जिला तैराकी संघ (डीडीएसए) की ओर से आयोजित 15वीं वार्षिक जिला स्तरीय तैराकी चैंपियनशिप का उद्घाटन शुक्रवार को जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, धनबाद के स्विमिंग कॉम्प्लेक्स में हुआ. दो दिवसीय प्रतियोगिता में जिले भर के 100 से अधिक युवा तैराकों ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि अपर जिला व सत्र न्यायाधीश (एडीजे) मयंक तुषार टोपनो व अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, आइआइटी आइएसएएम के उप निदेशक धीरज कुमार, जीडी गोयनका स्कूल के निदेशक मृत्युंजय सिंह, प्राचार्य हीना परवीन थे. मौके पर डीडीएसए अध्यक्ष संतोष सिंह, सचिव कंचन सिंह, सहायक सचिव पप्पू सिंह (धनंजय सिंह), संयुक्त सचिव हिमांशु डोकानिया, कोषाध्यक्ष कुणाल किशोर व वरिष्ठ कोच रीमा सिंह, आलोक अग्रवाल, डॉ अमित परमीत, डॉ नीलम बाला उपस्थित थे. 50 से अधिक प्रतिस्पर्धाएं, विविध शैलियों में मुकाबलापहले दिन फ्री स्टाइल, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बैक स्ट्रोक व बटर फ्लाई जैसी 50 से अधिक तैराकी शैलियों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. मुकाबलों में धनबाद शहर, ग्रामीण क्षेत्रों और स्थानीय अकादमियों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न आयु वर्गों में हिस्सा लिया. चैंपियनशिप के समापन पर, विजेताओं को शनिवार को पुरस्कृत किया जाएगा. राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए चयनित खिलाड़ियों की घोषणा भी की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है