23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : जिला कार्यक्रम सहायक ने डीपीएम पर लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप

प्रभात फॉलोअप : डीएसपी ने सीएस से की लिखित शिकायत, कहा- वीआइए किट की खरीद में अनियमितता पर आपत्ति करने पर कर रहे अभद्र भाषा का प्रयोग

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत जिला एनसीडी सेल, धनबाद के जिला कार्यक्रम सहायक (डीपीए) लालदेव रजक ने डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर (डीपीएम) नीरज यादव पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इस संबंध में डीपीए ने सोमवार को सिविल सर्जन को पत्र सौंपकर डीपीएम पर प्रताड़ित करने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने, झूठे आरोप लगाने, अनावश्यक रूप से काम का बोझ बढ़ाने, जबरन स्थानांतरण की धमकी देने और गलत खरीदारी के लिए दबाव बनाने जैसे आरोप लगाये गये हैं. शिकायत पत्र में उन्होंने बताया कि यह उत्पीड़न तब शुरू हुआ जब उन्होंने गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की जांच के लिए प्रयुक्त वीआइए किट की खरीद में हुए घोटाले को उजागर किया. इन किटों की खरीद की प्रक्रिया में संबंधित विभाग यानी जिला एनसीडी सेल को पूरी तरह से दरकिनार किया गया व डीपीएम ने मनमाने तरीके से खरीदारी करायी. जब उन्होंने इसमें अनियमितताओं को चिह्नित किया व आपत्ति दर्ज की, तब से उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है.

प्रभात खबर ने भी प्रमुखता से छपी थी खबर :

बता दें कि जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग के लिए वीआइए किट की खरीदारी में अनियमितता बरती गयी थी. प्रभात खबर ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद एनएचएम के एमडी ने जांच का निर्देश दिया था. नियमानुसार वीआइए किट में होने वाले कुल 20 सामानों में सिर्फ आठ ही स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था. जबकि कई आवश्यक सामानों की आपूर्ति नहीं की गयी थी. इसमें ग्लेशियल एसिटिक एसिड, कूस्कोस स्पेकुलम, टॉर्च विथ रिचार्जेबल बैट्री, एलइडी वाइट लाइट सोर्स आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel