24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: बीबीएमकेयू को नया मुकाम दिलाने में डॉ पोद्दार का अहम योगदान : कुलपति

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ पवन कुमार पोद्दार को सेवानिवृत्ति पर समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी.

धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ पवन कुमार पोद्दार की सेवानिवृत्ति पर शनिवार को सिनेट हॉल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति वरीय प्रो (डॉ) रामकुमार सिंह ने कहा कि एक ऐसे प्रतिकुलपति को सम्मानित करते हुए विदा कर रहे है, जिन्होंने अपने कार्यकाल में दो विश्वविद्यालय में कुलपति एवं प्रतिकुलपति के रूप में सेवा दी है. तीन अगस्त 2022 को जब डॉ पवन कुमार पोद्दार ने इस विश्वविद्यालय में योगदान दिया था, तब यह पॉलिटेक्निक परिसर में चल रहा था. आज वह विश्वविद्यालय का नया भवन स्थापित कर सेवानिवृत हो रहे हैं. इस विश्वविद्यालय को इस ऊंचाई तक पहुंचाने में उनका बहुमूल्य योगदान रहा है, जिसे विश्वविद्यालय परिवार सदा याद रखेगा.

प्रतिकुलपति को बहुमुखी प्रतिभा के धनी व बेहतर प्रशासक बताया

समारोह को संबोधित करते हुए कुलसचिव डॉ राधानाथ त्रिपाठी ने कहा कि तीन चार दिनों में ही उनसे विश्वविद्यालय के बारे में बहुत जानकारियां मिलीं. संकायाध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ पुष्पा कुमारी ने कहा कि शिक्षक कभी भी रिटायर्ड नहीं होते है. समारोह को कुलानुशासक डॉ कौशल कुमार, डॉ धनंजय कुमार सिंह पूर्व कुलसचिव, डिग्री कॉलेज टुंडी के प्राचार्य डॉ इंद्रजीत कुमार, एसएसएलएनटी कॉलेज की प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी, बीबीएमकुटा अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, सीसीडीसी डॉ आरके तिवारी, डॉ अमूल्य सुमन बेक आदि ने संबोधित किया. इस दौरान वक्ताओं ने उन्हें बहुमुखी प्रतिभा के धनी और बेहतर प्रशासक बताया. कहा कि डॉ पोद्दार ने नीड बेस्ट शिक्षकों की बहाली कर शिक्षण व्यवस्था की कमी को दूर कर दिया है.

प्रतिकुलपति ने अपने अनुभव साझा किये

कुलपति डॉ रामकुमार सिंह ने प्रतिकुलपति को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ, स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया. विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी एवं शिक्षकों ने उन्हें सम्मानित कर उनके सुखमय जीवन की कामना की. अंत में प्रतिकुलपति डॉ पोद्दार ने सभी का आभार जताते हुए अपने जीवन के बहुमूल्य अनुभवों को सभी के साथ साझा किया. मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ मुकुंद रविदास ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel