जिटो लेडीज विंग धनबाद की ओर से आयोजित दो दिवसीय फेयर उड़ान का उद्घाटन 12 जुलाई को वॉलीवुड की ड्रैप आर्टिस्ट डॉली जैन करेंगी. संस्था की ट्रेजरर रिद्धि गोद्धा ने बताया कि डॉली का 20 मिनट का टॉक शो लेडीज विंग की मेंबर्स के साथ होगा. इसमें डॉली महिलाओं को बतायेंगी कि किस तरह अपनी क्रिएटिविटी को आयाम दिया जा सकता है. डॉली बालीवुड की हीरोइन, सेलीब्रेटीज, अंबानी ग्रुप की नीता अंबानी व राधिका अंबानी को साड़ी को परंपरा से अलग नये स्टाइल में पहना चुकी हैं. वह उनका ड्रेसअप करती हैं. बतौर ड्रैप आर्टिस्ट डॉली फिल्म इंडस्ट्री का चहेता नाम है. डॉली 325 तरह से साड़ी बांधने की कला में माहिर हैं. इन्होंने 18 सेकेंड में साड़ी साड़ी बांधने का गिनिज वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है. डॉली एक साड़ी बांधने का 25 हजार रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक लेती हैं. इनके क्लाइंट में दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, रेखा, हेमा मालिनी, सोनम कपूर आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है