निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन ने सोमवार को धरती आबा जनभागीदारी अभियान की प्रगति को लेकर जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि यह अभियान 30 जून तक जिलेभर में चलाया जा रहा है, इसका मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) और अनुसूचित जनजाति बहुल गांवों तक केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. श्री रंजन ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने प्रखंडों में अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को योजनाओं से जोड़ने का कार्य सुनिश्चित करें. प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद ने बताया कि 15 से 22 जून तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में 119 शिविरों का आयोजन किया गया, इसमें करीब 30 हजार लाभुकों ने हिस्सा लिया. शिविरों में 976 लाभुकों को आधार कार्ड, 456 को आयुष्मान भारत कार्ड, 157 को किसान क्रेडिट कार्ड, 1265 को राशन कार्ड, 1146 को सिकल सेल परीक्षण, 4069 को घरेलू सामग्री और 46 को पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ मिला. इसके अलावा विभिन्न योजनाओं जैसे पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम जनधन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम मातृ वंदना योजना, पीएम आवास योजना सहित अन्य राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी सैकड़ों लाभुकों को दिया गया. बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है