धनबाद.
पाथरडीह व आमाघाटा ग्रिड में मेंटेनेंस कार्य को लेकर रविवार को डीवीसी की ओर से की गयी बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान रहे. रविवार को डीवीसी ने पाथरडीह ग्रिड से दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक व आमाघाटा ग्रिड से दोपहर दो से शाम के पांच बजे तक बिजली सप्लाई बंद रखी. पाथरडीह ग्रिड से जेबीवीएनएल के एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित सबस्टेशन को बिजली आपूर्ति की जाती है. इस ग्रिड से बिजली सप्लाई बंद होने से सरायढेला के विभिन्न इलाकों में बिजली गुल रही. वहीं आमाघाटा से गोविंदपुर के अलावा गोल बिल्डिंग-बलियापुर रोड में बिजली आपूर्ति की जाती है. आमाघाटा ग्रिड से कटौती होने से इन इलाकों की बिजली गुल हो गयी. मेंटेनेंस का काम पूरा करने के बाद शाम सात बजे डीवीसी के आमाघाटा व रात आठ बजे पाथरडीह ग्रिड से बिजली आपूर्ति शुरू की गयी.बारिश में ब्रेकर में आयी खराबी से विभिन्न इलाकों में कटी बिजली
रविवार की शाम शुरू हुई तेज बारिश से पॉलिटेक्निक रोड स्थित जेबीवीएनएल के ब्रेकर में खराबी आ गयी. इससे झारूडीह, पॉलिटेक्निक, बेकारबांध समेत विभिन्न इलाकों की बिजली गुल हो गयी. बारिश कम होने पर जेबीवीएनएल की ओर से पेट्रोलिंग शुरू कर खराबी का पता लगाया गया. शाम लगभग साढ़े सात बजे खराबी को दूर कर बिजली सप्लाई शुरू की गयी. इस दौरान उपभोक्ताओं को घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है