कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल में अब मरीजों को ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) में आने पर जल्द ही नयी व्यवस्था देखने को मिलेगी. अस्पताल प्रबंधन ने यहां टोकन सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया है. इससे मरीजों को लंबी कतारों और बिना किसी व्यवस्थित प्रक्रिया के परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस व्यवस्था के तहत मरीजों के अस्पताल पहुंचने पर एक टोकन दिया जायेगा, जो उनके इलाज की प्रक्रिया को सुगम और तेज बनायेगा.
टोकन सिस्टम से होगा यह लाभ :
वर्तमान में सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. ऐसे में कई बार स्वास्थ्य मरीजों की अत्यधिक भीड़ की वजह से व्यवस्था अनियंत्रित हो जाती है. चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने से पहले मरीजों को कई घंटों तक इंतजार करना पड़ता है. इससे उनकी परेशानी बढ़ जाती थी. टोकन सिस्टम लागू होने से यह व्यवस्था पारदर्शी और व्यवस्थित होगी. मरीजों को टोकन मिलने के बाद उनकी बारी आने पर उन्हें इलाज के लिए बुलाया जायेगा. इससे लंबी कतारों से बचा जा सकेगा और हर मरीज को उचित समय पर इलाज मिलेगा. इसके अतिरिक्त इस व्यवस्था से अस्पताल प्रबंधन को भी कामकाजी प्रक्रिया सुगम बनाने में मदद मिलेगी.शेड निर्माण का प्रस्ताव :
सदर अस्पताल के ओपीडी क्षेत्र में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण अस्पताल प्रबंधन ने शेड बनाने का भी प्रस्ताव रखा है. ओपीडी में लंबी कतारों में खड़े होने से मरीजों को धूप और बारिश का सामना करना पड़ता था. शेड के निर्माण से मरीजों को आराम मिलेगा और वे बिना किसी कठिनाई के इलाज के लिए प्रवेश कर सकेंगे.वर्जन
सदर अस्पताल में ओपीडी के लिए टोकन सिस्टम और शेड निर्माण मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. इससे अस्पताल आने वाले मरीजों का अनुभव निश्चित रूप से बेहतर होगा और उन्हें इलाज में कोई असुविधा नहीं होगी. स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि अस्पताल को एक आदर्श स्वास्थ्य सेवा केंद्र के रूप में विकसित किया जाये, जहां मरीजों को उत्कृष्ट और व्यवस्थित सेवाएं मिले.डॉ आलोक विश्वकर्मा,
सिविल सर्जनडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है