धनबाद बार एसोसिएशन में सोमवार को चुनावी बिगुल बज गया. झारखंड बार काउंसिल द्वारा मनोनीत चुनाव समिति ने चुनाव से संबंधित जानकारियां साझा की. चुनाव समिति के सदस्य अयोध्या प्रसाद, कामदेव शर्मा, सत्य प्रकाश सिंह ने बताया की धनबाद बार एसोसिएशन में 16 पदों पर चुनाव कराये जाने हैं. 30 अगस्त को अधिवक्ता मतदाता सुबह 8:30 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक मतदान कर सकेंगे. मतदान व मतगणना की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में होगी. 31 अगस्त को सुबह 8:30 बजे से मतगणना शुरू होगी. चुनाव समिति ने बताया कि सात अगस्त, आठ अगस्त, व 11 अगस्त तक 16 विभिन्न पदों के लिए नामांकन फाॅर्म भरे जायेंगे. 12 अगस्त व 13 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. 14 अगस्त को शाम चार बजे तक नाम वापस लिया जा सकेगा. 20 अगस्त को उम्मीदवारों के नाम की सूची प्रकाशित होगी. चुनाव समिति ने बताया कि मतदाताओं को मत देने के लिए यूनिफॉर्म में अपने पहचान पत्र के साथ आना होगा. किसी भी दूसरे व्यक्ति को मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश की इजाजत नहीं होगी. चुनाव से 24 घंटे पहले बार परिसर में किसी तरह का पोस्टर, बैनर, फ्लैशक नहीं लगाया जा सकेगा. इसके पूर्व बार काउंसिल के ऑब्जर्वर संजय कुमार विद्रोही एवं परमेश्वर मंडल के साथ चुनाव समिति की बैठक हुई. चुनाव समिति ने बताया कि कोई भी प्रत्याशी अथवा बार का सदस्य किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध चरित्र हनन का कोई भी आरोप अथवा बयान, सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया, व अखबार तथा पंफ्लेट के सहारे नहीं करेगा . यदि कोई प्रत्याशी अथवा उसका समर्थक अथवा बार एसोसिएशन का सदस्य इस निर्देश की अवहेलना करेगा तो ऐसे प्रत्याशी की नामांकन पत्र को रद्द कर उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. जुर्माने की राशि इलेक्शन कमेटी को देय होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है