लगातार हो रही बारिश की वजह से गुरुवार की अहले सुबह नावाडीह के बिरसा मुंडा पार्क के समीप बिजली का 33 केवीए पोल गिर गया. इससे धैया, नावाडीह, पॉलिटेक्निक के साथ भूली सबस्टेशन की बिजली सप्लाई ठप हो गयी. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार सुबह लगभग पांच बजे बिजली का पोल पहले झुकने लगा. लगभग एक घंटे के अंतराल में पोल जमीन को छूने लगी. इस बीच बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गये. तार टूटने से धैया, नावाडीह, पॉलिटेक्निक समेत भूली सबस्टेशन की बिजली आपूर्ति बंद हो गयी. सूचना पर जेबीवीएनएल के अधिकारी पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू कराया. किरान मंगवाकर बिजली के पोल को फिर से खड़ा किया गया. उसे सिमेंट से जाम किया गया. शाम के लगभग चार बजे बिजली के तारों को जोड़ने के बाद चार सबस्टेशन संबंधित इलाकों में बिजली सेवा बहाल की गयी. इसके अलावा शहर के विभिन्न इलाकों में लगातार हो रही बारिश की वजह से बिजली के उपकरणों में खराबी आयी है. इस वजह से विभिन्न इलाकों में रहने वाले उपभोक्ताओं को गुरुवार को घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ा.
बारिश में शहर के आधा दर्जन जगह जले ट्रांसफॉर्मर :
लगातार हो रही बारिश में गुरुवार को शहर के आधा दर्जन इलाकों में लगे डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर जल गये बुधवार की रात से गुरुवार की सुबह के बीच चीरागोड़ा के शांति टावर, पतराकुल्ही, गजुआटांड़, भूली, पांडरपाला व बरमसिया इलाके में लगा डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर जल गया. सूचना पर सभी इलाकों में लगे ट्रांसफॉर्मरों को उतार कर टीआरडब्ल्यू भेज दिया गया है. मरम्मत के बाद शुक्रवार को इन इलाकों में ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. बता दें कि बुधवार को बारिश की वजह से शहर के नौ ट्रांसफॉर्मरों में खराबी आयी थी. गुरुवार को सभी ट्रांसफॉर्मरों की रिपेयरिंग के बाद इंस्टॉल कर प्रभावित इलाकों में बिजली सेवा बहाल की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है