तार खींचने के दौरान बिजली का पाेल क्षतिग्रस्त होने की वजह से बाबूडीह के लोगों को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ा. सोमवार की दोपहर लगभग दो बजे इलाके में बिजली का तार खींचने का कार्य शुरू हुआ. इससे पूर्व पूरे इलाके की बिजली सप्लाई बंद कर दी गयी. तार खींचने के दौरान सोमवार की शाम बिजली का एक पोल टूट कर गिर गया. घटना के कुछ देर के बाद अंधेरा होने पर तार खींचने क कार्य कर रहे ठेका कर्मी चले गये. सोमवार को मरम्मत कार्य नहीं हुआ. मंगलवार की सुबह मरम्मत कार्य शुरू किया गया. क्षतिग्रस्त पोल की जगह नया लगाया गया. वहीं बिजली के तारों को खींचने के बाद मंगलवार की शाम लगभग छह बजे प्रभावित इलाकों में बिजली सप्लाई शुरू की गयी. इस दौरान बाबूडीह में रहने वाले लोगों को लगभग 28 घंटे अंधेरे में रहना पड़ा.
लोगों ने ठेकाकर्मियों पर लगाया कार्य में लापरवाही का आरोप :
इधर, बाबूडीह के लोगों ने बिजली का तार खींचने का कार्य कर रहे ठेका कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. लोगों के अनुसार इलाके में कई बिजली के पोल पहले से क्षतिग्रस्त स्थिति में हैं. इसकी जानकारी होने के बावजूद ठेका कर्मियों ने जर्जर पोल पर तार खींचने का कार्य किया. यही वजह है कि तार खींचने के दौरान जर्जर पोल टूट गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है