धनबाद.
स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ताओं को मंगलवार से लो बैलेंस का मैसेज मिलना शुरू हो गया है. इस मैसेज के जरिए जल्द ही अपना कंज्यूमर आइडी अकाउंट रिचार्ज नहीं करने पर उपभोक्ताओं के घर और प्रतिष्ठान का बिजली कनेक्शन काटने की सूचना जेबीवीएनएल की ओर से जारी की गयी है.एडवांस रिचार्ज सिस्टम लागू करने की घोषणा
बता दें कि जेबीवीएनएल ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ताओं के लिए एडवांस रिचार्ज सिस्टम पूर्ण रूप से लागू करने की घोषणा की है. जेबीवीएनएल द्वारा जारी सूचना के अनुसार 25 जुलाई से अकाउंट का बैलेंस कम होने पर उपभोक्ताओं के घर व प्रतिष्ठान की बिजली का कनेक्शन काट दिया जायेगा. बता दें कि धनबाद में डेढ़ लाख से जयादा उपभोक्ताओं के घरों व प्रतिष्ठानों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉल किया जा चुका है. इनमें से लगभग 1.25 लाख उपभोक्ता जेबीवीएनएल के प्रीपेड सर्वर से जुड़ चुके हैं. इन उपभोक्ताओं को वाह्ट्सएप के जरिए कंज्यूमर आइडी संबंधित अकाउंट की जानकारी दी जा रही है. इन उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिल की राशि जमा कराने की सुविधा भी जेबीवीएनएल की ओर से दी जा रही है. ऐसे में 25 जुलाई से स्मार्ट प्रीपेड कंज्यूमरों के लिए एडवांस रिचार्ज सिस्टम पूर्ण रूप से लागू करने की तैयारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है