नगर निगम द्वारा शुक्रवार को शहर में स्पेशल ड्राइव चलाया गया. बेकारबांध चंद्रशेखर आजाद चौक से पूजा टॉकीज तक अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान अस्थायी दुकान, छज्जा, चूल्हा, होटल व चबूतरा तोड़ा गया. लगभग 50 दुकानों को हटाया गया. अभियान का नेतृत्व फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार कर रहे थे. अभियान में सिटी मैनेजर विशाल सिन्हा, मीना मिंज व नगर निगम की इंफोर्समेंट की पूरी टीम थी. दूसरी ओर रोजी रोटी रोजगार समिति की बैठक शुक्रवार को मेमको मोड़ में हुई. समिति के सचिव रितेश बहादुर सिंह व टूना सिंह ने कहा कि फुटपाथ दुकानदार के घर में रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. सभी फुटपाथ दुकानदार भुखमरी के कगार आ गये हैं. उन्होंने ठेले वाले को अतिक्रमण से अलग रखने की मांग नगर आयुक्त से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है