24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: निरसा पुराना थाना से सिनेमा हॉल मोड़ तक एनएच से हटाया गया अतिक्रमण

Dhanbad News: 200 दुकानों व गुमटियों को हटाया गया, कई दुकानों व घरों के छज्जे भी तोड़े गये

Dhanbad News: निरसा पुराना थाना से लेकर सिनेमा हॉल मोड़ तक एनएच 19 किनारे करीब डेढ़ किमी तक जेसीबी मशीन लगाकर शुक्रवार को अतिक्रमण हटाया गया. जिला प्रशासन एवं एनएचएआइ अधिकारियों की उपस्थिति में विरोध के बावजूद एनएच किनारे से करीब 200 दुकानों, गुमटी, स्थायी दुकानों का छज्जा, सीढ़ी, निजी कार्यालयों व कई घरों के छज्जे तोड़े गये. इस दौरान निरसा सीओ सह दंडाधिकारी रमेश रविदास, एनएच के कंसल्टेंट लालमुनी कुमार सिंह, निरसा थाना पुलिस के अलावा जिला से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहे.

निरसा हटिया मोड़ में नोक-झोंक और धक्का-मुक्की

अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान हटिया मोड़ में दो पक्षों में नोक-झोंक के बाद धक्का-मुक्की हो गयी. एक पक्ष का कहना था कि मेरे कार्यालय को तोड़वाया गया है, तो सभी दुकानों को तोड़ना होगा. इसी दौरान एक पक्ष के लोग जेसीबी के आगे खड़े हो गये. कब्रिस्तान के पास शराब पीकर एक युवक ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया. पुलिस ने उस पर बल प्रयोग किया. देर शाम तक अभियान जारी रहा. इस दौरान सड़क किनारे काफी संख्या में लोग जुटे रहे.

अधिकतर दुकानदारों ने स्वत: हटा लिया अतिक्रमण

सुबह से सड़क किनारे दुकान नहीं लगी. सन्नाटा पसरा रहा. पूर्वाह्न 10 बजे प्रशासन ने जेसीबी मशीन लगा कर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया. सड़क किनारे कुछ पक्के-कच्चे घरों व दुकानों को तोड़ा गया. इस दौरान हटिया मोड़ पर कांग्रेस नेता व एक व्यवसायी के बीच नोकझोंक हुई. अधिकतर दुकानदारों ने स्वत: अतिक्रमण हटा लिया था. कहीं-कहीं एनएच अधिकारी एवं दुकानदारों के बीच हल्की बहस भी हुई. मौके पर सीआइ द्वारिका रविदास, शैलेंद्र कुमार, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष डीएन प्रसाद यादव, धीरज मिश्रा, मुखिया प्रतिनिधि योगेंद्र यादव आदि थे.

सड़क किनारे दुकानें लगाने पर होगी कार्रवाई : सीओ

इस दौरान निरसा सीओ सह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी रमेश कुमार रविदास ने कहा कि सड़क को दोनों तरफ से अतिक्रमण मुक्त करना है. ताकि फोर लेन चालू हो जाये. एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण जल्द शुरू होना है. इसलिए अब सड़क किनारे दुकानें नहीं लगाने दी जायेगी. सड़क किनारे दुकानें लगाने पर कार्रवाई की जायेगी.

फुटपाथ दुकानदारों का कराया जायेगा पुनर्वास : विधायक

विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि फुटपाथ दुकानदारों को पुनर्वास करवाया जायेगा. किसी की रोजी-रोटी नहीं छिनेगी. एक अगस्त को राष्ट्रपति का कार्यक्रम है. राष्ट्रपति के कार्यक्रम के बाद जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ बात कर समस्या का समाधान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel