धनबाद.
नगर निगम की ओर से गुरुवार को स्टील गेट से गोल बिल्डिंग तक स्पेशल ड्राइव चलाया गया. इस दौरान जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटाया गया. स्टील गेट के पास सब्जी दुकानदारों को दस फीट पीछे किया गया. एक अगस्त को आइआइटी आइएसएम में आयोजित राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सार्वजनिक मार्गों, फुटपाथ व नाली क्षेत्रों पर किये अवैध कब्जा को हटाया गया. अभियान सहायक नगर आयुक्त प्रसुन्न कौशिक व सहायक नगर आयुक्त शनि कुमार, सहायक नगर आयुक्त प्रतिभा, सहायक नगर आयुक्त शिखा, नगर प्रबंधक, स्वच्छता निरीक्षक, पुलिस बल व दंडाधिकारी की उपस्थिति में चलाया गया. इसे लेकर नगर निगम ने पूर्व में माइकिंग कर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी थी. इसके पूर्व बुधवार को आइआइटी आइएसएम गेट से स्टील गेट तक तक अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया था. शुक्रवार को धैया से मेमको मोड़ तक अभियान चलाया जायेगा. महामहिम के आनेवाले रूट पर किया जा रहा रंग रोगनमहामहिम राष्ट्रपति के आनेवाले रूट पर रंग-रोगन किया जा रहा है. आइआइटी आइएसएम गेट के पास दीवारों पर पेंटिंग कर झारखंड की सांस्कृतिक झलक दर्शायी गयी है. इसके अलावा अलग-अलग पेंटिंग की जा रही है. रणधीर वर्मा चौक के पास स्टील का होर्डिंग लगाया गया है, जहां स्वच्छता का संदेश लिखा जायेगा. ग्रीन पैच, गैबियन की सफाई की जा रही है. मेमको मोड़ से आइएसएम गेट तक स्ट्रीट लाइट की मेंटेनेंस की जा रही है. 30-31 जुलाई तक शहर सजधज कर तैयार हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है