English Liquor: बलियापुर (धनबाद)-सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम के नेतृत्व में बलियापुर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गुलूडीह गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लदा एक कंटेनर को जब्त किया है. जब्त कंटेनर में 1003 कार्टून (पेटी) अंग्रेजी शराब यानी कुल 12036 बोतल शामिल है. जब्त शराब की कीमत करीब एक करोड़ रुपए बतायी जाती है. धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम ने छापेमारी की. पुलिस सूत्रों के अनुसार जब्त अवैध शराब स्थानीय शराब माफियाओं के संगठित गिरोह द्वारा इलाके में खपाने की योजना थी. सिटी एसपी ने बलियापुर थाना में प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि धंधे में संलिप्त लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.
फरार हो गए अवैध शराब तस्कर
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लदा कंटेनर गुलुडीह गांव में घुसा है. सूचना मिलते ही एसपीडीओ सत्यम, इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद रावत, थाना प्रभारी आशीष भारती दलबल के साथ गुलूडीह पहुंचे और शराब की पेटिया लदी कंटेनर को जब्त कर थाना ले गये. पुलिस टीम के पहुंचते ही अवैध शराब तस्कर अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गये.
स्कूटी भी की गयी है जब्त
पुलिस ने एक स्कूटी भी जब्त की है. कंटेनर को बस्ती में ले जाने के क्रम में बिजली तार से बचाने के लिए एक बांस भी जब्त किया है. इस संबंध में अज्ञात अवैध धंधेबाजों के विरुद्ध पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है. छापेमारी में सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार, अंचल इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत, बलियापुर थानेदार आशीष भारती सहित पुलिस बल शामिल थे.
ये भी पढ़ें: झारखंड में जीजा-साली अरेस्ट, 1 करोड़ की अफीम और ब्राउन शुगर जब्त, 44.57 लाख कैश भी बरामद