24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में पकड़ी गयी 1 करोड़ की अंग्रेजी शराब, 12036 बोतलों के साथ कंटेनर जब्त, शराब तस्कर फरार

English Liquor: झारखंड में नशे पर नकेल की तमाम कोशिशों के बाद भी इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. धनबाद पुलिस ने बलियापुर के गुलूडीह में एक करोड़ की अवैध अंग्रेजी शराब लदा कंटेनर जब्त किया है. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर शराब तस्कर फरार हो गए. शुक्रवार की देर रात सिंदरी एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की थी.

English Liquor: बलियापुर (धनबाद)-सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम के नेतृत्व में बलियापुर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गुलूडीह गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लदा एक कंटेनर को जब्त किया है. जब्त कंटेनर में 1003 कार्टून (पेटी) अंग्रेजी शराब यानी कुल 12036 बोतल शामिल है. जब्त शराब की कीमत करीब एक करोड़ रुपए बतायी जाती है. धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम ने छापेमारी की. पुलिस सूत्रों के अनुसार जब्त अवैध शराब स्थानीय शराब माफियाओं के संगठित गिरोह द्वारा इलाके में खपाने की योजना थी. सिटी एसपी ने बलियापुर थाना में प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि धंधे में संलिप्त लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.

फरार हो गए अवैध शराब तस्कर

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लदा कंटेनर गुलुडीह गांव में घुसा है. सूचना मिलते ही एसपीडीओ सत्यम, इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद रावत, थाना प्रभारी आशीष भारती दलबल के साथ गुलूडीह पहुंचे और शराब की पेटिया लदी कंटेनर को जब्त कर थाना ले गये. पुलिस टीम के पहुंचते ही अवैध शराब तस्कर अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गये.

ये भी पढ़ें: ‘सुरक्षा बलों का अद्वितीय योगदान देश कभी भुला नहीं सकता’ IED ब्लास्ट में शहीद CRPF ASI को राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि

स्कूटी भी की गयी है जब्त

पुलिस ने एक स्कूटी भी जब्त की है. कंटेनर को बस्ती में ले जाने के क्रम में बिजली तार से बचाने के लिए एक बांस भी जब्त किया है. इस संबंध में अज्ञात अवैध धंधेबाजों के विरुद्ध पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है. छापेमारी में सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार, अंचल इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत, बलियापुर थानेदार आशीष भारती सहित पुलिस बल शामिल थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड में जीजा-साली अरेस्ट, 1 करोड़ की अफीम और ब्राउन शुगर जब्त, 44.57 लाख कैश भी बरामद

ये भी पढ़ें: Mango Production: बंजर जमीन उगल रही ‘सोना’, दिल्ली-बेंगलुरु में है इस खास आम की डिमांड, स्वाद ऐसा कि जी ललचाए रहा ना जाए

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel