Dhanbad News : टाटा जामाडोबा की ओर से वन कोड, वन कमिटमेंट की संगठित थीम के तहत कर्मचारियों को नैतिक आचरण के उच्चतम मानकों के प्रति पुनः समर्पित करने के लेकर एथिक्स मंथ 2025 की शुरुआत की गयी. एक जुलाई को यह कार्यक्रम एक प्रेरणादायक उद्घाटन सत्र के साथ हुई थी, जिसका नेतृत्व सिजुआ ग्रुप के चीफ विकास कुमार व सुब्रता दास ने किया. इस दौरान डिपार्टमेंटल एथिक्स को-ऑर्डिनेटर कौशिक गायेन ने नवाचारी प्रतियोगिताओं के माध्यम से रचनात्मक सहभागिता को प्रोत्साहित किया. समापन 31 जुलाई को एक समारोह के साथ पीटीआई कॉन्फ्रेंस हॉल में झरिया डिवीजन के जनरल मैनेजर संजय राजोरिया के मार्गदर्शन में हुआ. जीएम संजय राजोरिया ने कहा कि एथिक्स मंथ का आयोजन हमारी साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है