24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : दो सरकारी दुकानों में बिक रही थी नकली शराब, पांच सेल्स मैन गिरफ्तार

मेमको मोड़ शराब दुकान से तीन व गोल बिल्डिंग शराब दुकान से दो सेल्समैन को पकड़ा गया

धनबाद जिला के सभी विदेशी सरकारी शराब दुकानों में नकली शराब की बिक्री और ओवर रेट की लगातार शिकायत मिलने के बाद रांची व धनबाद उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से गुरुवार को औचक निरीक्षण शुरू किया. इस दौरान कई टीम अलग-अलग दुकानों पर स्टॉक मिलान किया गया. जांच के दौरान मेमको मोड़ और गोल बिल्डिंग (बालू गद्दा) की शराब दुकान में काफी गड़बड़ी मिली. तीन सेल्समैन मेमको मोड़ शराब दुकान से व दो को गोल बिल्डिंग शराब दुकान से गिरफ्तार किया गया. सभी को उत्पाद विभाग के कार्यालय में लाकर पूछताछ की जा रही है. नकली शराब को जब्त कर लिया गया.

नकली शराब की बड़ी खेप मिली :

उत्पाद विभाग की टीम ने दोनों दुकानों में एक-एक शराब की बोतलों की जांच की. इसमें लगे हॉल मार्क को भी देखा. मेमको मोड़ की शराब दुकान में उत्पाद मुख्यालय रांची से आये अधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में जांच की गयी. यहां दो पेटी नकली शराब मिली. यहां राजेश कुमार, आकाश सिंह व अजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं गोल बिल्डिंग शराब दुकान से आठ पेटी नकली शराब मिली. यहां से रंजीत कुमार व ब्रिजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर शराब बेचने की शिकायत :

छापेमारी टीम ने दुकान पर आने वाले ग्राहकों से भी पूछताछ की. ग्राहकों ने प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर शराब बेचने की शिकायत की. विभाग ऐसे सेल्स मैन पर भी कार्रवाई करने जा रहा है, जो प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर शराब बेचते हैं. खबर लिखे जाने तक शराब दुकानों में जांच जारी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel