Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में शनिवार को सत्र 2023-25 के सेमेस्टर-चार के विद्यार्थियों को जूनियर्स द्वारा विदाई दी गयी. जूनियर छात्रों ने नृत्य, गायन और शायरी जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सीनियर्स को विदाई दी. कार्यक्रम में वसीम, बजरंग, कृति, दुलाल, विकास और शिवानी समेत कई छात्रों ने अपनी दो वर्षों की यादों और अनुभवों को साझा करते हुए जूनियर्स को धन्यवाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. फेयरवेल का खास आकर्षण पौधारोपण रहा, जो पर्यावरणीय संदेश के साथ समारोह को यादगार बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है